जकार्ता, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया इस साल डेनमार्क, फ्रांस और जर्मनी में होने वाले यूरोपीय टूर्नामेंटों में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को उतारेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इंडोनेशियाई बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ अधिकारी रेक्सी मैनाके ने कहा कि खिलाड़ी 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क ओपन, 20 से 25 अक्टूबर तक फ्रेंच ओपन और 27 अक्टूबर से एक नवम्बर तक जर्मनी के ग्रांप्री. गोल्ड बिटबर्गर में हिस्सा लेंगे।
रेक्सी ने बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कहा, “अब तक खिलाड़ियों की तैयारियां अच्छी है।”
रेक्सी ने बताया कि इन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में टॉमी सुगियार्तो, डायोसूस हेयोम रुं बाका और आंद्रे कुर्नियावान इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सुगियार्तो और रुं बाका तीन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे, लेकिन तेदजोनो डेनमार्क ओपन और फ्रेंस ओपन में ही खेलेंगे।
वहीं महिला एकल वर्ग में लिंडा वेनीफानेत्री और मारिया फेबे कुसुमास्तुती इंडनोशिया की चुनौती पेश करेंगी।