व्लाडिवोस्टक (रूस), 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अरुं धती पंटावने और पुरुष खिलाड़ी सिरील वर्मा ने यहां रूस ओपन ग्रांप्री. में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है।
अरुं धती ने महिला एकल वर्ग में रूस की एनास्तासिया शारापोवा को मात दी और सिरील ने पुरुष एकल वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी आंद्रे जदानोव को हराया।
टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में 18 मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में अरुं धती ने एनास्तासिया को 21-5, 21-9 से मात दी।
सिरील ने पुरुष एकल वर्ग में खेले गए अपने मुकाबले में जदानोव को 19 मिनट के भीतर 21-7, 21-11 से हरा दिया।
इसके अलावा, भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा रूस के एलेक्सेज जोलोतुएव के खिलाफ मुकाबले से हट गए। सौरभ वर्मा को टूर्नामेंट में छठी वरीयता दी गई थी।
अरुं धती का अगला मुकाबला अब गुरुवार को हमवतन गद्दे ऋत्विका शिवानी के साथ होगा, वहीं पुरुष एकल वर्ग में सिरिल इजरायल के मिशा जिबेरमान से भिड़ेंगे।