नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री जरीन खान ने अपने बॉलीवुड करियर का श्रेय सुपरस्टार सलमान खान को दिया है।
2010 में आई सलमान अभिनीत फिल्म ‘वीर’ से फिल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री ने इसमें राजकुमारी यशोधरा का किरदार निभाया था।
इसके एक साल बाद उन्हें एक बार फिर सलमान की फिल्म ‘रेडी’ में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था।
बॉलीवुड में अपने करियर का श्रेय सलमान को दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर जरीन ने आईएएनएस को बताया, “निश्चित तौर पर देती हूं। अगर वो नहीं होते, तो मैं कभी अभिनेत्री बनने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी।”
जरीन को पिछली बार ‘हेट स्टोरी 3’ में देखा गया था और उनका कहना है कि वह एक बार फिर सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं।
अभिनेत्री को साई कबीर की आगामी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में देखा जाएगा।