नियामे, 13 फरवरी (आईएएनएस)। नाइजीरियाई सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन बोको हरम के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो नाइजीरिया की सीमा के पास नाइजर के दिफा इलाके में कई हमलों का संदिग्ध मास्टरमाइंड है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नाइजर के अनफानी निजी रेडियो की गुरुवार की रपट के हवाले से कहा कि संदिग्ध का नाम काका बोनू है, जो दिफा में एक व्यापारी है। बोको हरम में वह कैप्टन है और दिफा में हुए तमाम हमलों के पीछे उसका हाथ है।
एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “स्वभाव से अपराधी है, जो कई बार गिरफ्तार हुआ है और छूटा है।”
वहीं, पश्चिम दिफा से 80 किलोमीटर दूर मेन-सोरोआ कस्बे में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आत्मघाती हमलावर को पकड़ा, जो विस्फोटक लेकर जा रहा था।
नाइजर के सुरक्षाबल बोको हरम के साथ लड़ाई जारी रखे हुए हैं और वे अभी भी नाइजीरिया के इलाकों में मौजूद हैं, जहां उन्होंने लंबे समय से बोको हराम के कब्जे में रहे दमासक कस्बे को आजाद कराया।