लंदन, 30 जून (आईएएनएस)। लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ने खुद को कंजर्वेटिव पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ से अलग कर लिया है।
लंदन में एक भाषण के दौरान जॉनसन ने कहा, वह नहीं मानते कि वह वैसा नेतृत्व या एकता दे सकते हैं जिसकी जरूरत है।
जॉनसन का यह बयान न्याय मंत्री और ब्रेक्सिट के लिए अभियान चलाने वाले माइकाल गोव की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह नेता पद की होड़ में रहेंगे।
गृह मंत्री थेरेसा भी प्रत्याशियों में हैं। नामांकन प्रक्रिया दोपहर में बंद हो गई।