ब्यूनस आयर्स, 30 जून (आईएएनएस)। अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के संन्यास की घोषणा के दो दिन बाद यहां उनकी एक प्रतिमा का अनावरण किया गया।
बार्सिलोना के दिग्गज खिलाड़ी की इस कांस्य की बनी प्रतिमा का अनावरण बुधवार को ब्यूनस आयर्स के मेयर होरासियो लारेटा द्वारा किया गया।
लारेटा का मानना है कि मेसी संन्यास का अपना फैसला बदल देंगे।
कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में रविवार को चिली के हाथों हार का सामना करने से निराश मेसी ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
मेसी के संन्यास के बाद खेल जगत में काफी हलचल मच गई। अर्जेटीना के राष्ट्रपति ने और दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने उनसे इतनी जल्दी खेल से अलग न होने का आग्रह किया।
‘स्काईस्पोर्ट्स’ के अनुसार, लारेटा ने कहा, “बिना किसी शक के मैं खेल जगत में उनकी वापसी चाहता हूं और इसमें कोई शक नहीं है कि वह वापस आएंगे। हमें पूरा विश्वास है कि हम मेसी के साथ रूस में (2018 में) होने वाले विश्व कप के विजेता बनेंगे।”