मुंबई, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। बेल्जियम की राष्ट्रीय विमानन कंपनी, ब्रसेल्स एयरलाइंस ने आर्थिक कारणों से जनवरी 2019 से मुंबई में अपनी सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा की।
कंपनी ने यह कदम मार्च 2017 में इसकी मुंबई-ब्रसेल्स सेवा के शुरू होने के मुश्किल से 18 महीनों बाद ही उठाया है। विमानन कंपनी की यह भारतीय उपमहाद्वीप में पहली सेवा थी।
शुरुआत में विमानन कंपनी ने सप्ताह में पांच दिनों का परिचालन शुरू किया था और बाद में कंपनी ने सप्ताह में छह दिन की सेवा शुरू की।
विमानन कंपनी को हालांकि अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हुआ, जिससे कंपनी को सेवा बंद करने को मजबूर होना पड़ा। कंपनी अब अपनी विमानन क्षमता का इस्तेमाल अफ्रीकी नेटवर्क में करना चाहती है।
अगले वर्ष सात जनवरी को मुंबई-ब्रसेल्स के लिए बसेल्स एयरलाइंस अपनी अंतिम उड़ान भरेगी।