रियो डी जनेरियो, 28 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फुटबाल क्लब ग्रेमियो के लिए खेलने वाले डिफेंडर प्रेडो गेरोमेल को विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया है।
प्रेडो इन क्वालिफाइंग मैचों के साथ ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में पदार्पण करेंगे। ब्राजील को सितंबर में इक्वेडोर और कोलंबिया के खिलाफ दो क्वालिफाइंग मैच खेलने हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राजील फुटबाल महासंघ के हवाले से शनिवार को कहा कि प्रेडो पेड़ू की चोट से परेशान रोड्रिगो काइयो की जगह राष्ट्रीय टीम में लाए गए हैं।
प्रेडो 2014 में स्पेनिश क्लब मलागा छोड़कर ब्राजीलियाई क्लब में आए और उसके बाद से ही वह ब्राजीली के सेरी-ए चैम्पियनशिप में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
विश्व कप क्वालिफाइंग के तहत ब्राजील एक सितंबर को इक्वेडोर से तथा उसके पांच दिन बाद मनाउस में कोलंबिया के साथ भिड़ेगा।
क्वालिफाइंग में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सीधे विश्व कप में प्रवेश कर जाएंगी।