रियो डी जेनेरियो, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजीली महिला तैराक इटीन मेडिरोस को डोपिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है। अब वह रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले सकती हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बीते महीने आउट ऑफ कम्पटीशन टेस्ट में 25 साल की मेडिरोस के नमूनों में फेनोटेरोल नाम की प्रतिबंधित दवा के अंश पाए गए थे। उनके बी-सैम्पल से भी इस दवा के सेवन की पुष्टि हुई थी।
इस मामले में एक जांच समिति बैठी और ब्राजीलियाई सुपीरियर स्पोर्ट्स ट्राइब्यूनल पैनल ने इस तैराक के समर्थन में 8-0 से मतदान किया और उसे रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की आजादी प्रदान की।
मेडिरोस रियो के लिए 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
साथ ही मेडिरोस ने कहा कि वह 4 गुणा 400 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा में भी शिरकत करने की कोशिश करेंगी।