रियो डी जनेरियो, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ी टोस्टाओ का मानना है कि बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी नेमार अपनी टीम को छठा विश्व कप खिताब जिता सकते हैं।
रूस में 2018 में फुटबाल विश्व कप का आयोजन होगा, जिसके लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील ने पिछली बारी 2002 में विश्व कप खिताब जीता था और टीम को 2014 में इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद थी। लेकिन, उसे सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7-1 से कभी न भूलने वाली हार मिली थी।
समाचार पत्र ‘ग्लोबो’ से टोस्टाओ ने कहा कि ब्राजील के पास अपने डिफेंडर खिलाड़ियों के साथ विश्व कप खिताब जीतने के अवसर हैं। टीम में नेमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
टोस्टाओ ने कहा कि खिलाड़ी काफी परिपक्व हैं, जिससे साफ उम्मीद जताई जा सकती है कि 2018 में ब्राजील की बेहतरीन टीम होगी।
कोच तिते के नेतृत्व में ब्राजील की टीम ने अपने पहले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और वह विश्व कप क्वालीफायर में दक्षिण अमेरिकी जोन के देशों की सूची में दूसरे स्थान पर है।