रियो डी जनेरियो, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फुटबाल टीम के युवा स्टार स्ट्राइकर गाब्रिएल जीसस का मानना है कि ब्राजीलियाई टीम को संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए।
गाब्रिएल ने मंगलवार को वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले यह बात कही।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ब्राजील विश्व कप क्वालिफाइंग में लगातार तीन मुकाबले जीत चुका है और दक्षिण अमेरिकी जोन की 10 टीमों में दूसरे स्थान पर है।
गाब्रिएल ने कहा, “हम तैयार हैं, लेकिन हमें संघर्ष के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यह अब सामान्य है। फुटबाल अब बदल गया है।”
किशोर खिलाड़ी ने कहा, “वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबला काफी मुश्किल होने वाला है। हालांकि, एक फुटबाल देश होने के नाते हमें जीतते रहना होगा।”
पिछले माह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर की शुरुआत करने वाले गाब्रिएल ने अब तक खेले गए मुकाबलों में तीन गोल दागे हैं।
वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उन्हें अधिक जिम्मेदारी दी गई है, क्योंकि इस मुकाबले के लिए ब्राजीलियाई टीम में बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार शामिल नहीं होंगे।