रियो डी जेनेरियो, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील फुटबाल क्लब कोरिंथियंस ने स्ट्राइकर एलेक्जेंडर पातो के साथ अनुबंध के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लीवरपूल, चेल्सी और वेस्ट हैम युनाइटेड से संपर्क किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील क्लब ने 26 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को बेचने की इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर कर दी है। इस साल पातो का क्लब के साथ अनुबंध भी पूरा हो जाएगा।
सोमवार को मिली रिपोर्टों के अनुसार, कई प्रयासों के बावजूद भी, कोरिंथियंस के अधिकारियों को अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, जो पातो के लिए लगाई उनकी प्रस्तावित राशि से मेल खा सके।
पातो जनवरी 2013 में एसी मिलान से निकलकर 1.5 करोड़ यूरो में कोरिंथियंस से जुड़े थे।
इस साल उन्होंने सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए 26 गोल दागे, जो उनके करियर का सबसे अच्छा सत्र रहा।