नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिक्स देशों का पहला व्यापार मेला राष्ट्रीय राजधानी में अगले सप्ताह 12-14 अक्टूबर को आयोजित होगा, साथ ही ब्रिक्स बिजनेस फोरम तथा ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की बैठक भी होगी।
वाणिज्य मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में कहा, “पहला ब्रिक्स व्यापार मेला व प्रदर्शनी गोवा में प्रस्तावित ब्रिक्स राजनीतिक शिखर सम्मेलन (15-16 अक्टूबर) से पहले आयोजित होगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के ऊफा में ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के सदस्यों को संबोधित करने के दौरान की थी।”
बयान के मुताबिक, “अंतर ब्रिक्स आर्थिक गतिविधियों, व्यापार व निवेश संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए उपाय करने की जरूरत महसूस की गई थी।”
साल 2016 में सम्मेलन के लिए भारत ब्रिक्स का अध्यक्ष है। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
व्यापार मेले का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में किया जाएगा। बयान के मुताबिक, मेले में 20 महत्वपूर्ण क्षेत्र हिस्सा लेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 अक्टूबर को आयोजित ब्रिक्स बिजनेस फोरम में ब्रिक्स देशों के 1,000 व्यापार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल की स्थापना डरबन में ब्रिक्स के पांचवें सम्मेलन के दौरान की गई थी, जिसका उद्देश्य पांचों सदस्य देशों के बीच व्यापार निवेश संबंधों को प्रगाढ़ करना था।
बयान के मुताबिक, “व्यापार मेले के दौरान काउंसिल सेमिनार व कार्यशाला पर ध्यान केंद्रित करेगा।”