विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद और ब्रिटेन के ईयू में बने रहने की वकालत करने वाली जो कॉक्स (41) पर उत्तरी इंग्लैंड में लीड्स के करीब जानलेवा हमला हुआ।
समाचारपत्र ‘यॉर्कशायर पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने कॉक्स पर चाकू से हमला किया और उसके बाद उन्हें गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्यारा ‘ब्रिटेन फर्स्ट’ चिल्ला रहा था। सांसद को दो बच्चे हैं।
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन फिलहाल उसके मकसद की जांच की जा रही है।
‘ब्रिटेन फर्स्ट’ आव्रजन विरोधी समूह का नाम है। समूह ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसका इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है और वो कभी इस तरह के बर्ताव के लिए प्रेरित नहीं करेगा।
सांसद की हत्या के बाद ब्रिटेन के ईयू में रहने और इससे बाहर होने का समर्थन करने वाले दोनों समूहों ने कहा कि वे ईयू की सदस्यता संबंधी जनमत-संग्रह को देखते हुए गुरुवार एवं शुक्रवार के लिए सभी प्रचार अभियान स्थगित कर रहे हैं।