तेहरान, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट महत्वपूर्ण आपसी मुद्दों पर वार्ता करने के लिए सोमवार को ईरान जाएंगे। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी।
तेहरान, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट महत्वपूर्ण आपसी मुद्दों पर वार्ता करने के लिए सोमवार को ईरान जाएंगे। सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यह जानकारी दी।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हंट इस दौरान अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
मई में अमेरिका के ईरान परमाणु करार से अलग होने के बाद से हंट ईरान का दौरा करने वाले पहले पश्चिमी विदेश मंत्री हैं।
जेसीपीओए के नाम से लोकप्रिय ईरान परमाणु समझौते का भविष्य और इस समझौते को बचाने के लिए यूरोपीय देशों के कदम हंट के दौरे का प्रमुख एजेंडा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, वह ईरान के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा करेंगे।