नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन नाबाद 112 रनों की पारी खेलने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड ने अपनी सफलता का श्रेय दिग्गज विवियन रिचर्ड्स और साथी खिलाड़ी आंद्रे रसेल तथा क्रिस गेल को दी है। ब्लैकवुड के करियर का यह पहला टेस्ट शतक है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार ब्लैकवुड ने अपने करियर के छठे टेस्ट में ही यह शानदार पारी खेल कैरेबियाई टीम को 295 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 399 रन बनाए थे।
ब्लैकवुड ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह विवियन रिचर्ड्स के प्रशंसक हैं और हमेशा उनसे प्रभावित हुए हैं।
ब्लैकवुड ने कहा, “मैं उनसे पिछले साल मिला था और वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण इंसान हैं।”
ब्लैकवुड ने रसेल को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा, “मैं उन्हें पिछले दस साल से जानता हूं और जमैका में अभी उनके साथ ही रहता हूं। हम हर दिन घर पर अभ्यास करते हैं और क्रिकेट के बारे में खूब बातें करते हैं।”
पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में पदार्पण करने वाले ब्लैकवुड ने कहा कि गेल उनके पिता समान हैं और वह हमेशा उनका उत्साह बढ़ाते रहते हैं।
गेल और रसेल इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के लिए भारत में हैं।