Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 ‘भगोड़े’ की मदद कोई भी करे, गलत है : भाजपा सांसद (राउंडअप) | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » भारत » ‘भगोड़े’ की मदद कोई भी करे, गलत है : भाजपा सांसद (राउंडअप)

‘भगोड़े’ की मदद कोई भी करे, गलत है : भाजपा सांसद (राउंडअप)

नई दिल्ली/जयपुर, 23 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जहां राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोपों की खारिज किया, वहीं अगले दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आर.के. सिंह ने कहा है कि एक भगोड़े की मदद चाहे कोई भी करे, वह गलत है।

केंद्र सरकार जहां सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे का बचाव करने में जुटी है, वहीं बिहार में आरा से भाजपा सांसद सिंह ने मंगलवार को कहा कि किसी को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी जैसे भगोड़े व्यक्ति की मदद नहीं करनी चाहिए।

केंद्रीय गृह सचिव रह चुके सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “ललित मोदी भगोड़ा है और किसी को भी उनकी मदद नहीं करनी चाहिए। सरकार को उनका पासपोर्ट रद्द करने के लिए मामला दायर करना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “किसी के भी द्वारा उनकी मदद गलत है। उन्हें तत्काल वापस लाया जाना चाहिए, क्योंकि वह भगोड़ा है। उन्हें कानून का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

वसुंधरा राजे पर ललित मोदी के ब्रिटिश आव्रजन संबंधी आवेदन को वर्ष 2011 में सत्यापित करने का आरोप है।

भाजपा इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में भी खुलकर आई है, जिन पर ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल की यात्रा में दस्तावेज संबंधी मदद देने के आरोप लगे हैं। सुषमा का हालांकि कहना है कि ऐसा उन्होंने ‘मानवीय आधार’ पर किया।

गडकरी ने वसुंधरा पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा था कि “वसुंधरा कानूनी, तर्को और नैतिक आधार पर सही हैं।”

कांग्रेस ने इस मामले में सुषमा और वसुंधरा दोनों के इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा नेता सिंह ने मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की ललित मोदी के साथ मुलाकात पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “किसी पुलिस आयुक्त का भगोड़े से मिलना सही नहीं है।”

मारिया पिछले साल जुलाई में ललित मोदी से लंदन में मिले थे।

भाजपा ने हालांकि आर.के. सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

पत्रकारों द्वारा सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टालने का प्रयास करते हुए कहा, “अगला प्रश्न..मैंने सुना नहीं।”

कांग्रेस ने आर.के. सिंह के बयान का समर्थन किया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आईएएनएस से कहा, “आर.के. सिंह ने कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की पुष्टि कर दी है कि भाजपा नेतृत्व मोदीगेट घोटाले में पूरी तरह संलिप्त है।”

इस बीच राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में कहा कि सुषमा स्वराज और वसुंधरा को नौतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

सचिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री से कानूनी, मूल्यों एवं नैतिकता आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हैं। हमारा मानना है कि वसुंधरा का इतने समय बाद बचाव करना अस्वीकार्य है, इसी तरह हमारा यह भी मानना है कि भारत सरकार के मंत्री न तो किसी जांच एजेंसी के अध्यक्ष होते हैं और न ही न्यायालय में न्यायाधीश।”

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, उससे पहले मंत्रियों द्वारा कानून के उल्लंघन के ऐसे गंभीर आरोपों में घिरे व्यक्तियों को क्लीन चिट दिया जाना आश्चर्यजनक है।”

‘भगोड़े’ की मदद कोई भी करे, गलत है : भाजपा सांसद (राउंडअप) Reviewed by on . नई दिल्ली/जयपुर, 23 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जहां राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के नई दिल्ली/जयपुर, 23 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जहां राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के Rating:
scroll to top