बेंगलुरू, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। एक गारमेंट फैक्ट्री के कामगारों ने भविष्य निधि के नियमों में बदलाव के विरोध में मंगलवार को मैसूर-बेंगलुरू राजमार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगा दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की और हेब्बागोड़ी पुलिस थाने में आग लगा दी। भीड़ ने थाने के पास खड़े वाहनों में आग लगा दी। करीब 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चेतावनी के लिए हवा में गोलियां भी चलाईं।
भविष्य निधि निकासी के नियम में केंद्र सरकार ने जो बदलाव किए हैं, उसके विरोध में कामगार सोमवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
भविष्य निधि राशि से कर्मचारी के 58 के होने तक उसके योगदान की निकासी पर रोक लगाने के नियम को केंद्र सरकार ने मंगलवार को और तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया।