बार्सिलोना, 11 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि वह भविष्य में मिडफील्ड में खेल सकते हैं।
मेसी ने कहा कि बार्सिलोना के लिए खेलते हुए उन्हें जब भी लगेगा कि आक्रमण पंक्ति में उनकी उपयोगिता कम हो रही है तो वह मिडफील्ड का रुख कर लेंगे।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ ने मेसी के हवाले से लिखा, “मैं किसी भी स्थान पर खेलने के लिए तैयार हूं। अगर इससे टीम को फायदा होता है तो फिर इसमें कोई हर्ज नहीं। कई खिलाड़ी करियर में अपना स्थान बदलते हैं। यह मेरे लिए भी एक रास्ता है। मैंने अगर स्थान बदला तो मिडफील्ड से खेलना पसंद करूंगा। मैं इस स्थान पर काफी खेला हूं।”