अखिलेश ने कहा कि चीनी मिल मालिकों ने राज्य सरकार के निर्देशों को बार-बार ठेंगा दिखाया है, फिर भी भाजपा सरकार उन्हीं के मान-मनौव्वल पर तुली है। किसानों का यह आक्रोश वर्ष 2019 में भाजपा के खिलाफ विस्फोट का रूप ले लेगा, जिसमें भाजपा नहीं बच पाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दिखावे और किसानों को बहकाने के लिए 44 चीनी मिलों को 2619 करोड़ रुपये के सॉफ्ट लोन का भुगतान किया है। किसानों को इससे कोई फायदा पहुंचने वाला नहीं है।
सपा मुखिया ने कहा कि सरकार को किसानों की नहीं, बल्कि चीनी मिल मालिकों के हितों की ज्यादा चिंता है।