भोपाल, 9 दिसंबर- मध्य प्रदेश में जारी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत इंदौर संभाग के हाट बाजारों में चौपाल लगाई जाएगी। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्रसिंह पटेल ने एक बयान जारी कर बताया है कि 14 दिसंबर को मोर्चा इंदौर संभाग के 80 हाट बाजारों में चौपाल आयोजित करने जा रहा है, ताकि पार्टी की सदस्यता का ग्रामीण अंचल के अंतिम छोर तक तक विस्तार हो।
पटेल ने बताया कि जनजाति मोर्चा की 13 दिसंबर को प्रदेश के सभी 56 संगठनात्मक जिलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें जिला पदाधिकारियों के साथ विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधि, पूर्व सांसद, विधायक, मंडी सदस्य भाग लेंगे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर जनजाति बहुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान में प्रति क्षेत्र चार हजार सदस्य बनाए जाएंगे।