कोलकाता, 23 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान देने वाले भतीजे अभिषेक बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अभिषेक के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई।
दक्षिण 24-परगना जिले में डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य अभिषेक ने सोमवार को उत्तर 24-परगना जिले में पार्टी की एक रैली के दौरान बेहद भड़काऊ बयान देते हुए कहा था कि राज्य की जनता की ओर उठने वाली आंखें निकाल ली जाएंगी और हाथ काट दिए जाएंगे।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल सिन्हा ने यह भी कहा कि पार्टी बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से अभिषेक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाएगी।
सिन्हा ने पत्रकारों से कहा, “हमारा मानना है कि अभिषेक को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। हमने कोलकाता और बासिरहाट पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करवा दी है और उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनका बयान हिंसा भड़काने वाला है और हमें लगता है कि यह बयान भाजपा को निशाने पर लेकर दिया गया है, क्योंकि तृणमूल पश्चिम बंगाल में हमारी पार्टी के बढ़ने से चिंता में है।”