भोपाल– छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक सांसद गणेश सिंह को शराब के नशे में मुम्बई के सिध्धि विनायक मंदिर में प्रवेश से मुम्बई पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा सांसद गणेश सिंह ने थानेदार को तमाचा मार दिया था.यह घटना मंदिर के सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी थी.एक स्थानीय भाजपा नेता ने इस मामले को रफा-दफा करवाया.
इस मामले के सामने आते ही तत्काल प्रभाव से सांसद गणेश सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक पद से हटा दिया गया है.
भाजपा विधायक अजय सिंह राहुल ने गणेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है.