भुवनेश्वर, 30 जून (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को ओडिशा के तट से माध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली इंडो-इजरायली मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सुबह 8:16 बजे बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड 3 से किया गया।
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को इस सफल परीक्षण की बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं डीआरडीओ भारत और औद्योगिकी समूहों को एमआरएमएएम (मीडियम रेंज सर्फेस टू एयर डिफेंस) आयुध प्रणाली के सफल परीक्षण की बधाई देता हूं।”
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस मिसाइल का निर्माण इजरायल एरोस्पेस इंडस्ट्रीज, डीआरडीओ और इजरायल के एडमिनिस्ट्रेशन फॉर द डेवलपमेंट ऑफ वेपन्स एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ने संयुक्त रूप से किया है।
जानकार सूत्रों के अनुसार, यह लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एलआरएसएएम) बराक-8 का संस्करण है, जिसे एक नया नाम मिलना बाकी है।
यह एक परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है। करीब 2.7 टन वजनी और 4.5 मीटर लंबी यह मिसाइल 60 किलो का माल (पेलोड) ले जाने में सक्षम है।
इस मिसाइल को विमानों और हेलीकाप्टरों सहित किसी भी वायु संबंधित खतरे से रक्षा के लिए बनाया गया है।