नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि अभ्यास में कमी के कारण मौजूदा आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन में एकरूपता नजर नहीं आ रही।
भारत को आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भी कोई जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुई।
हरभजन सिंह ने समाचार चैनल न्यूज 24 के क्रिकेट कॉनक्लेव कार्यक्रम में सोमवार को कहा, “अभ्यास में कमी के कारण भारतीय गेंदबाज अपने प्रदर्शन में एकरूपता कायम रखने में नाकाम रहे हैं।”
हरभजन के अनुसार, “यह सच है कि कोई महान गेंदबाज भी सभी छह गेंद सही जगह पर नहीं डाल सकता लेकिन एक औसत के आधार पर आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छी गेंदे तो डालनी ही होंगी और यही हमारे गेंदबाज नहीं कर रहे हैं।”