सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के अनुसार आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
श्रीनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में कहा, “मुझे नहीं लगता है कि यहां भारतीय स्पिन गेंदबाज ज्यादा मदद हासिल कर सकेंगे। इसलिए एक बार फिर सबका ध्यान भारतीय तेज गेंदबाजों और शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी पर होगा।”
श्रीनाथ के अनुसार, “एससीजी में भारतीय बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती होगी और उन्हें इससे पार पाना होगा। भारतीय बल्लेबाजों के पास मिशेल स्टार्क और जोस हाजेलवुड जैसे तेज गेंदबाजों को बेअसर साबित करने की क्षमता है।”
श्रीनाथ ने साथ ही कहा कि इस मैच में कोहली को भारतीय बल्लेबाजी का नेतृत्व करना होगा जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाने के बाद मैदान में शांत नजर आ रहे हैं। श्रीनाथ के अनुसार कोहली बड़े मैचों में प्रदर्शन करना पसंद करते हैं और इसलिए उनसे यहां बड़ी उम्मीद होगी।
श्रीनाथ ने भारतीय गेंदबाजों को यह सलाह भी दी कि वे शॉर्ट गेंदों को ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें। श्रीनाथ के अनुसार अभी तक भारतीय गेंदबाजों ने जरूरत के अनुसार ही शॉर्ट गेंदों का इस्तेमाल किया है और आस्ट्रेलिया के लिए भी टीम ने रणनीति तैयार कर ली होगी।