कोलकाता, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय महिला गोलकीपर अदिती चौहान के इंग्लैंड के क्लब को लेकर एक अच्छी खबर आई है कि अग्रणी इंग्लिश प्रीमियर क्लब वेस्ट हैम ने अब उनके क्लब का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।
वेस्ट हैम ने यह फैसला भेदभाव के आरोपों के बाद लिया।
उल्लेखनीय है कि अदिती किसी इंग्लिश क्लब के लिए खेलने वाली भारत पहली फुटबॉलर हैं।
अदिती इस इंग्लैंड में हैं, जहां वह वेस्ट हैम महिला टीम के लिए दूसरा सत्र खेलेंगी। वेस्ट हैम की यह महिला टीम तीसरी श्रेणी के इंग्लिश प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में साउदर्न डिवीजन से खेलती है।
टीम के पूर्व चेयरमैन स्टीफेन हंट ने आरोप लगाया था कि वेस्ट हैम महिला खिलाड़ियों के लिए आर्थिक मदद मुहैया नहीं करा रही और खिलाड़ियों को अपने चिकित्सकीय खर्च खुद उठाने के लिए मजबूर कर रही है।
समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हंट ने यह भी दावा किया था कि वेस्ट हैम चूंकि उनकी टीम को अपना जिम इस्तेमाल नहीं करने दे रहा इसलिए उनकी टीम को सड़क के किनारे अभ्यास करना पड़ रहा है।
हंट ने इसी तरह क्लब को लेकर और भी कई आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने दावा किया कि खिलाड़ियों को फीजियोथेरेपिस्ट या कोच तक मुहैया नहीं कराया जा रहा और सभी खिलाड़ी पिछले सत्र में दी गई जर्स में ही मैच खेल रही हैं।
अदिती ने लंदन से बुधवार को आईएएनएस को बताया, “मुझे इस बदलाव के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं पता। लेकिन जो कुछ पता लगा है उससे मैं खुश हूं।”
वेस्ट हैम की मुख्य गोलकीपर अदिती ने कहा, “मुझे अभी यह तो नहीं पता कि इसके मायने क्या होंगे। लेकिन यह सकारात्मक है और प्रेरित करने वाली खबर है।”
समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ ने क्लब के उपाध्यक्ष कारेन ब्रैडी के हवाले से कहा है, “वेस्ट हैम युनाइटेड महिला टीम पिछले 25 वर्षो से पृथक क्लब के रूप में काम कर रही है, हालांकि नया बदलाव वेस्ट हैम युनाइटेड की भविष्य की महिला टीम बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा है।”