Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » भारतीय लघु फिल्म ने वैंकूवर में जीता इनाम

भारतीय लघु फिल्म ने वैंकूवर में जीता इनाम

वैंकावुर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म ‘द स्कूल बैग’ वैंकूवर गोल्डन पांडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम लघु फिल्म चुनी गई है।

वैंकावुर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म ‘द स्कूल बैग’ वैंकूवर गोल्डन पांडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम लघु फिल्म चुनी गई है।

फिक्शन आधारित इस फिल्म के निर्देशक धीरज जिंदल हैं और इसकी कहानी पाकिस्तान के पेशावर की पृष्ठभूमि पर है।

जिंदल ने एक बयान में कहा, “जब हमने इस फिल्म को बनाने की शुरुआत की, तभी हमने नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतने सारे पुरस्कार जीतेगी। हमारे मजबूत विश्वास ने एक सुंदर आकार लिया और अब यह लोगों तक पहुंच रही है व कई लोगों की जिंदगियों को छू रही है। हम अभिभूत हैं। धन्यवाद वैंकूवर”

पुरस्कार में चीन की सात दिवसीय यात्रा शामिल है। यह समारोह 10 दिसंबर को आयोजित हुआ।

‘द स्कूल बैग’ ने लाहौर अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में भी सर्वोत्तम लघु फिल्म का पुरस्कार जीता था और जिंदल को अमेरिका के सिनसिनाटी में भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम निर्देशक का पुरस्कार प्रदान किया गया था।

इस फिल्म में, अभिनेत्री रासिका दुग्गल ने सात वर्षीय लड़के के मां का भूमिका निभाई है।

भारतीय लघु फिल्म ने वैंकूवर में जीता इनाम Reviewed by on . वैंकावुर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म 'द स्कूल बैग' वैंकूवर गोल्डन पांडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम लघु फिल्म चुनी गई है।वैंकावुर, 12 दिस वैंकावुर, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय फिल्म 'द स्कूल बैग' वैंकूवर गोल्डन पांडा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वोत्तम लघु फिल्म चुनी गई है।वैंकावुर, 12 दिस Rating:
scroll to top