नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय शेविंग ब्रांड डोरको ने ‘लेट्सशेव’ के जरिए भारत में कदम रख दिया है और कंपनी का उद्देश्य भारतीय शेविंग बाजार में एकाधिकार को समाप्त करने की है।
1955 में स्थापित डोरको के उत्पाद आज दुनिया भर के 100 देशों में फैले हुए हैं।
लेट्सशेव की चर्चा करते हुए इसके संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ शंकर ओबेराय ने कहा, “भारतीय उपयोगकर्ता बेहद कद्रदान हैं। वे अंतर्राष्ट्रीय ट्रेंड से अच्छी तरह वाकिफ हैं। लेट्सशेव लोगों के लिए किफायती और स्मार्ट विकल्प होगा, ताकि ब्लेड से शेव करने से पहले दो बार सोचने की जरूरत ना पड़े।”
बाजार की संभावना पर सिद्धार्थ ने कहा, “अनुमान है कि भारतीय शेविंग बाजार करीब 1500 करोड़ रुपए का है और इसमें साल दर साल लगभग 10 फीसदी की वृद्धि हो रही है। हमारा लक्ष्य अगले तीन वर्षो में 10 फीसदी बाजार पर कब्जा करने का है।”
डोरको की नजर शुरुआती चरण में ऑनलाइन उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने की है और नई पहल करते हुए कंपनी देश में पहला शेविंग क्लब शुरू करेगी।