मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान और असमिया कलाकार पापोन ने बुधवार को लोगों से संगीत और संगीतकारों को राजनीति से अलग रखने का आग्रह किया।
लोक और फ्यूजन संगीत के समारोह ‘पैडी फील्ड्स’ की घोषणा के लिए आयोजित एक समारोह में कलाकारों से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछा गया।
इस पर सलीम ने कहा, “हमें सीमा और राजनीति से परे संगीत और संगीतकारों का सम्मान करना चाहिए।”
वहीं, सुलेमान ने कहा, “हम संगीत उद्योग का हिस्सा हैं। अगर यह उद्योग का आधिकारिक फैसला है कि किसी देश के संगीतकारों के साथ काम न किया जाए, तो हमें इसे मानना पड़ेगा।”
इस बारे में पापोन ने कहा, “मैं एक कलाकार हूं और राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता। लेकिन मुझे लगता है कि संगीत सीमाओं पर आधारित नहीं होना चाहिए। हमें संगीत को इससे (राजनीति) से अलग रखना चाहिए।”
संगीतकार आगामी दो दिवसीय समारोह ‘पैडी फील्ड्स’ के लिए एक संवाददाता सम्मेलन के लिए एकत्रित हुए थे।
इसमें देशभर के लोक कलाकार 15-16 अक्टूबर को गोरेगांव में ‘बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर’ में प्रस्तुति देंगे।