लंदन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रितानी ताज के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स ने भारत के दक्षिणी राज्य केरल की औद्योगिक राजधानी अलुवा में शहर विकास की एक बड़ी परियोजना के लिए ब्रिटिश सरकार की एक पहल के जरिए मदद की पेशकश की है।
लंदन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रितानी ताज के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स ने भारत के दक्षिणी राज्य केरल की औद्योगिक राजधानी अलुवा में शहर विकास की एक बड़ी परियोजना के लिए ब्रिटिश सरकार की एक पहल के जरिए मदद की पेशकश की है।
एशियन लाइट समाचार पत्र की एक रपट के मुताबिक, ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट (डीएफआईडी) ने अरबों रुपये की परियोजनाओं का वित्त पोषण किया है, जिसमें पेरियार नदी की सफाई, कूड़ा प्रबंधन तथा निर्बाध सड़क यातायात शामिल हैं। ये परियोजनाएं डब्ल्यूएस एटकिंस तथा आईएनटीबीएयू के समर्थन से क्रियान्वित होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र की नई सरकार गंगा तथा यमुना सहित भारत की कई नदियों की सफाई की योजना बना रही है। भारत की अधिकांश नदियां औद्योगिक कचरों से बेहद प्रदूषित हैं और तेजी से होते शहरीकरण से कई नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।
ब्रिटेन के राजकुमार ने मास्टर प्लान व परियोजना के विकास पर जानकारी लेने के लिए अलुवा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एक निजी मुलाकात की मंजूरी दी है। साल 2014 में भारत के अपने दौरे के दौरान राजकुमार ने अलुवा का दौरा किया था और कोच्चि के पूर्व राज परिवार के महल में ठहरे थे। यह महल पेरियार तट पर स्थित है।
प्रतिनिधिमंडल में केरल के विधानसभा सदस्य अनवर सादात, अलुवा के नगराध्यक्ष एम.टी.जैकब, नगर पार्षद जेबी माथेर हिशाम तथा कोचीन रिजनल टाउन प्लानर प्रमोद कुमार होंगे।
केरल के पिछले दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ओमन चांडी का राजकुमार को एक विशेष संदेश मिला था, जिसमें उनका प्रदेश की यात्रा तथा डीएफआईडी परियोजनाओं में अलुवा को शामिल करने के उनके प्रस्ताव के लिए आभार जताया गया था।
बढ़ती शहरी आबादी से निपटने के लिए संघर्ष तथा रणनीतिक स्थान के कारण सतत विकास के लिए अलुवा का चयन डीएफआईडी के मास्टर प्लान के लिए किया गया है। अलुवा में ही कोच्चि का अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा है, जो केरल का सबसे बड़ा हवाईअड्डा है। डीएफआईडी परियोजनाओं को निधि ब्रिटिश उच्चायुक्त समृद्ध निधि से मिल रही है। केरल परियोजना को राज्य सरकार व कॉरपोरेट क्षेत्र से निधि मिलेगी।
विधायक अनवर सादात ने समाचार पत्र एशियन लाइट से कहा, “ब्रिटेन की सहायता प्राप्त परियोजनाओं से अलुवा सतत विकास के मामले में पूरे देश के लिए रोल मॉडल साबित होगा।”
उन्होंने कहा, “ब्रिटिश अधिकारी एक मास्टर प्लान तैयार करेंगे, जो अगले 50 सालों तक अलुवा के विकास पर गौर करेगा। शहरी विकास के क्षेत्र में अलुवा पूरे भारत के लिए एक उदाहरण साबित होगा।”
नगर अध्यक्ष जैकब ने कहा कि अलुवा को डीएफआईडी शहर परियोजना के तहत चयन के लिए यहां के लोग ब्रिटिश सरकार तथा वहां के लोगों के आभारी हैं।
उल्लेखनीय है कि अलुवा कोच्चि हवाईअड्डा तथा बंदरगाह के मुख्य रास्ते के बीच एक रणनीतिक स्थल है। कोच्चि मेट्रो तथा माल ढुलाई गलियारा अलुवा में खत्म होता है।