मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर रविवार को विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पूल-बी का मैच देखने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डेविड रिचर्डसन से भी मुलाकात की।
तेंदुलकर की तस्वीर जैसे ही मैदान में लगे विशाल स्क्रीन पर नजर आई, एमसीजी पर मौजूद करीब 90,000 दर्शकों ने शोर मचाकर उनका स्वागत किया। जवाब में तेंदुलकर ने भी हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
तेंदुलकर विश्व कप-2011 में चैम्पियन रही भारतीय टीम के सदस्य थे।