नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने रविवार को भारत-नेपाल की सीमा पर एक व्यक्ति को गिफ्तार कर उसके कब्जे से 1.1 किलो मेथाम्फेटामीन नाम की नकली दवा बरामद किया। मेथाड्रीन नाम प्रचलित इस दवा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ रुपये है।
एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त शंकर घोष को एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने पश्चिम बंगाल के रानीडांगा इलाके से गिरफ्तार किया।
घोष नेपाल से नकली दवा के दो बॉक्स लेकर आ रहा था। बाद में घोष को और बरामद निषिद्ध माल को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।