नई दिल्ली, 13 नवंबर (आईएएनएस)। मैथ्यू मैक्कॉनाघे और रीज विदरस्पून जैसे सितारों की आवाज में बनी एनिमेटेड फिल्म ‘सिंग’ दिसंबर में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बयान के मुताबिक, यूनिवर्सल पिक्च र्स द्वारा निर्मित फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी।
यह फिल्म महान गायक स्टीव वंडर्स और पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे के बीच सहयोग से बनी है।
यह फिल्म मेलेडेंड्री और काफी समय से उनके सहयोगी रहे जेनेट हिली द्वारा निर्मित है।