मॉस्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को भारत को रूस का ‘विशिष्ट सामरिक साझेदार’ बताया।
पुतिन ने गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन से पहले आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “भारत, रूस का विशिष्ट सामरिक साझेदार है।”
पुतिन ने आईएएनएस के एक सवाल के जवाब में कहा, “हमारे देशों के बीच सहयोग सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, जो मित्रता, विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित है।”