मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म जगत में सफलता पाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने जीवन में हकलाने और कई अन्य चीजों से संघर्ष कर जीत हासिल की है।
दो साल पहले अपनी पत्नी सुजेन खान से अलग हुए ऋतिक का मानना है कि भावनात्मक सहयोग जीवन में बहुत जरूरी है।
ऋतिक ने शुक्रवार को यहां अपने नए टेलीविजन शो ‘एचआरएक्स हीरोज विद ऋतिक रोशन’ के लांच पर ये बातें कही।
उन्होंने कहा, “भावनात्मक समर्थन के बिना आपके लिए बुरे वक्स से लड़ना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं लोगों से यह नहीं कहूंगा कि आप भावनात्मक सहयोग के बिना ऐसा (कोई काम) नहीं कर सकते।”
ऋतिक ने कहा, “मेरा मानना है कि आपको एक इंसान होने के नाते जिन भी संसाधनों की जरूरत है, वह आपके अंदर ही हैं।”
ऋतिक ने जीवन में प्यार के खालीपन को भरने के बारे में कहा, “मुझे जब भी प्यार की जरूरत होती है, मैं खुद ही सबको प्यार बांटने लगता हूं। मेरे पास आने वाले हर इंसान को मैं प्यार देता हूं और इसकी प्रतिक्रिया में मुझे प्यार मिलता है।”