काठमांडू, 16 मई (आईएएनएस)। नेपाल शनिवार को फिर से भूकंप के झटकों से कांप उठा, हालांकि शनिवार की शाम में आए भूकंप की तीव्रता थोड़ी कम 5.5 मापी गई, जिसका केंद्र काठमांडू के निकट था।
आफ्टरशॉक के बाद मकानों के गिरने के डर से हजारों लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर जमा हो गए।
बार-बार आ रहे आफ्टरशॉक से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है तथा डर के कारण लोगों ने फिर से खुले में डेरा डाल दिया है।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने कहा कि शनिवार सुबह कई झटके महसूस किए गए। पहला झटका तड़के 2.15 बजे गोरखा में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई।
दोलखा में सुबह 4.28 बजे 4.1 तीव्रता का पहला झटका महसूस किया गया, जबकि 10 मिनट बाद ही 4.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया।
वहीं नुआकोट में सुबह 6.11 बजे 4.0 तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया।
4.0 तीव्रता वाला ही एक झटका सुबह 6.31 बजे महसूस किया गया, जिसका केंद्र धादिंग तथा गोरखा जिले के सीमाई इलाके में था।
भूकंपविज्ञानियों ने लोगों से अपील की है कि वे भूकंप के हल्के झटकों को लेकर भयभीत न हों, साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया में भूकंप के और झटके आने की अफवाहों को खारिज किया।