नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों में आए विनाशकारी भूकंप के कारण हुई मौतों और तबाही पर चिंता व्यक्त की है।
पार्टी ने क्षेत्र के अपने शीर्ष संगठनों और ईकाइयों के साथ ही अपने मंत्रियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित करने को कहा है।
रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम छह लोग मारे गए और 60 से अधिक घायल हो गए।