भोपाल, 10 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन वॉकी-टॉकी सेट के साथ गिरफ्तार किए गए निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालक वकार खान से पुलिस, खुफिया ब्यूरो (आईबी) और सेना के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में डिटेंस सिक्यूरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से निजी सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले वकार को शनिवार को तीन वॉकी-टॉकी के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि वकार के पास जो वॉकी-टॉकी है, उनकी फ्रीक्वेंसी और बैंड इस तरह से है कि वह पुलिस के संदेशों को भी सुन सकता है।
भोपाल उत्तर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि वकार ने मुम्बई से कुल 16 वॉकी-टॉकी सेट खरीदे थे। उसके पास से पुलिस ने तीन सेट बरामद किए हैं। इनमें से एक सेट ऐसा है, जिसकी फ्रीक्वेंसी पुलिस के वायरलेस सेट के समान है। लिहाजा उसने पुलिस के संदेशों को सुना है, इस बात की पड़ताल की जा रही है।
सक्सेना ने बताया कि वकार इन वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल किस काम के लिए करता था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उससे आईबी और सेना के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय ने एक जांच दल भी बनाया है।
वकार के किसी आतंकी संगठन से संबंध होने के सवाल पर सक्सेना ने कहा कि अभी तक ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि उसके किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं। वकार के पास से पुलिस को पासपोर्ट मिला है, जिससे पता चला है कि वह दो बार दुबई और एक बार पाकिस्तान भी जा चुका है।
सक्सेना ने कहा कि वकार को न्यायालय ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया है, उससे पूछताछ होगी और उसने जो 16 वॉकी-टॉकी के सेट खरीदे थे उनमें से तीन के अलावा शेष कहां हैं, इसका भी पता लगाया जाएगा।