भोपाल, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश की राजधानी के कबाड़खाना इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात आग लग गई। आग ने तीन और फैक्टरियों को अपनी जद में ले लिया। लगभग 12 घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में 200 से ज्यादा दमकल गाड़ियां लगाई गईं।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी पंकज खरे ने आईएएनएस को बताया कि कबाड़ खाना क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्टरी में सुबह लगभग चार बजे आग लगी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। इसने आसपास की तीन और फैक्टरियों को अपनी जद में ले लिया। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 200 से ज्यादा दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। राहत व बचाव कार्य के दौरान एक चार मंजिली इमारत भी ढह गई। सोमवार की देर शाम तक आग को पूरी तरह बुझाया नहीं जा सका, क्योंकि ढही इमारत के मलबे के नीचे प्लास्टिक सामाग्री जमा है और उससे धुआं निकल रहा है। इस अग्निकांड में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग अलस्सुबह दो से तीन बजे के बीच लगी थी। आग को आसानी से बुझाया जा सकता था, मगर उनके घरों में पानी ही नहीं था, क्योंकि यहां पांच दिन से नल सूखे हुए हैं। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, मगर गाड़ियां दो घंटे बाद पहुंचीं।