भोपाल– भोपाल के सांसद आलोक संजर ने लापता मर्चेंट नेवी अधिकारी संदीप यादव के घर जाकर परिजनों से मुलाक़ात की.चर्चा के बाद सासद आज रात्रि संदीप के दो भाईओं को लेकर दिल्ली रवाना हुए.वहां वे लापता अधिकारी को खोजने की प्रक्रिया तेज करवाएंगे.
सांसद संजर ने धर्मपथ संवाददाता से बात-चीत में बताया की दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं नितिन गडकरी से वे परिजनों को लेकर मुलाक़ात करेंगें .यह मीटिंग सुबह होने की संभावना है.