नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के बाद बहुत कम समय में भ्रष्टचार और काले धन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री ने यहां विज्ञान भवन में संपत्ति पुन:प्राप्ति विषय पर आयोजित छठे ग्लोबल फोकल प्वाइंट कांफ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर कहा, “सरकार ने सत्ता में आने के बाद बहुत कम समय में भ्रष्टाचार और काले धन पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार नौकरशाही को अधिक दक्ष, कायरेन्मुख और जवाबदेह बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य एक समृद्ध भारत का निर्माण करना है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रखने की जरूरत है। उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों को दंडित करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है।