इम्फाल, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मणिपुर विधानसभा की दो सीटों -थोंगजू और थांगमीबंद- के लिए उपचुनाव के तहत शनिवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
इम्फाल, 21 नवंबर (आईएएनएस)। मणिपुर विधानसभा की दो सीटों -थोंगजू और थांगमीबंद- के लिए उपचुनाव के तहत शनिवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
दोनों सीटों पर चुनाव इसलिए आवश्यक हो गया था, क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों -थोंगम बिश्वजीत सिंह (थोंगजू), खुमुकचाम जयकिशन (थांगमीबंद) और ओ. लुखोई (वांगोई)- को दलबदल कानून के तहत 28 मई को अयोग्य घोषित कर दिया था।
लेकिन मणिपुर उच्च न्यायालय ने लुखोई की अयोग्यता पर रोक लगा दी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि एक मतदान केंद्र पर एक ईवीएम में कुछ समस्या आई थी और वहां फिर से मतदान होगा।
थांगमीबंद सीट पर तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि थोंगजू सीट पर चार उम्मीदवार थे।