नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को बताया कि मणिपुर विधानसभा द्वारा मंजूर किए गए तीन विधेयक 31 अगस्त को केंद्र सरकार को मिले थे। इन पर संबंधित मंत्रालयों से सलाह मशविरा किया जा रहा है।
नई दिल्ली, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को बताया कि मणिपुर विधानसभा द्वारा मंजूर किए गए तीन विधेयक 31 अगस्त को केंद्र सरकार को मिले थे। इन पर संबंधित मंत्रालयों से सलाह मशविरा किया जा रहा है।
रिजिजू ने लोकसभा को बताया कि सरकार अन्य विभागों के साथ मिलकर इन विधेयकों की बारीकी से जांच कर रही है।
रिजिजू ने यह बात नागालैंड के सांसद नेफियू रिओ के एक सवाल के जवाब में कही। रिओ ने पूछा था कि विधेयक की क्या स्थिति है और क्या सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में इन विधेयकों के जनभावनाओं पर पड़ने वाले असर को संज्ञान में लिया है।
ये तीन विधेयक हैं: प्रोटेक्शन आफ मणिपुर पीपुल, मणिपुर लैंड रेवन्यू एंड लैंड रिफार्म (सेवेंथ अमेंडमेंट बिल) और मणिपुर शाप्स एंड इस्टैबलिशमेंट (सेकेंड अमेंडमेंट) बिल।
इन्हें इसी साल 31 अगस्त को मणिपुर विधानसभा के विशेष रूप से बुलाए गए सत्र में पारित किया गया था। इसके बाद मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी जिसमें नौ लोग मारे गए थे।
राष्ट्रीय राजधानी में भी बड़ी संख्या में लोग बीते एक माह से इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि केंद्र सरकार इन तीनों विधेयकों को मंजूरी न दे।