इंफाल, 5 जून (आईएएनएस)। मणिपुर में सीमावर्ती नगर मोरेह में पुलिस ने 11 असम रायफल्स के कमांडो के साथ मिलकर लगभग दो करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
तेंगनौपाल पुलिस अधीक्षक एस. इबोम्चा ने कहा कि सरगना की गिरफ्तारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह से संबंधित कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।
सीमावर्ती नगर में रविवार से शुरू हुई छापेमारी विभिन्न घरों में लगातार तीन दिन जारी रही जिसमें यह मादक पदार्थ जब्त हुआ है और गिरफ्तारियां हुई हैं।
रविवार को छापेमारी में पकड़े गए मादक पदार्थो के तस्कर सलीम खान ने रियाज खान की पहचान उजागर की जिससे पूछताछ करने के बाद इनके सरगना राजेश भंडारी को गिरफ्तार किया गया।
भंडारी को मंगलवार तड़के पकड़ा गया।
इबोम्चा ने कहा कि पुलिस ने अल्फर जोलम की 1.8 लाख टेबलेट जब्त की हैं। तस्कर इन टेबलेट्स को पूरे पूर्वोत्तर में बेचने की योजना बना रहे थे।