नई दिल्ली, 30 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पोप फ्रांसिस को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी चार सितम्बर को वेटिकन में होने वाले मदर टेरेसा के संत घोषणा समारोह को लेकर प्रत्येक भारतीय गर्व और आनंद का अनुभव कर रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है, “दो करोड़ कैथोलिकों समेत भारत का प्रत्येक नागरिक परम पावन और कैथोलिक चर्च द्वारा मदर टेरेसा के बड़प्पन, उद्देश्य की पवित्रता और मानवता की सेवा के माध्यम से परमात्मा की सेवा को मान्यता देने पर काफी खुशी और गर्व महसूस करता है।”
गांधी ने कहा है कि मदर टेरेसा भारत में सर्वाधिक सम्मानित और प्रिय हस्तियों में एक थीं और उन्हें सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि अगर वह स्वस्थ होतीं तो इस पवित्र समारोह में भाग लेतीं।
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता मारग्रेट अल्वा और लाउजिन्हो फलेरियो समारोह में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।