भोपाल, 17 सितंबर (आईएएनएस)। सांसद और कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “वर्तमान में ऐसी सरकार है, जिसने राज्य को किसान आत्महत्या, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर एक पर ला खड़ा किया है। आने वाले चुनाव में बदलाव होकर रहेगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो के बाद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “राज्य का हर वर्ग परेषान है और बदलाव के लिए तैयार है। यह चुनाव किसी व्यक्ति के भविष्य का नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का होगा।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और अगर वे जुट जाएंगे तो कांग्रेस की जीत को कोई रोक नहीं सकता।