भोपाल, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बना हवाओं का चक्रवात माना जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए हैं।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखी गई है। बीते 24 घंटों के दौरान बदली छाए रहने की वजह से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल, रीवा संभागों के अलावा छतरपुर व टीकमगढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर में 20.4 डिग्री, ग्वालियर में 20.3 डिग्री एवं जबलपुर में 22.8 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 34.2 डिग्री, ग्वालियर में 32.5 डिग्री और जबलपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।