राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत चित्रदुर्गा कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय महिला हाॅकी प्रतियोगिता (द्वितीय समूह) में म.प्र. राज्य महिला हाॅकी अकादमी ग्वालियर की खिलाडि़यों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्षन कर विजेता का खिताब अर्जित किया। मध्य प्रदेष हाॅकी अकादमी की टीम ने उत्तर प्रदेष को 2-0 से करारी षिकस्त दी और स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेष को गौरवान्वित किया। टीम को मिली इस सफलता पर प्रदेष की खेल मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी है।
कर्नाटक के चित्रदुर्गा में आज मध्य प्रदेष विरूद्ध उत्तर प्रदेष के बीच मैच में हाॅकी अकादमी की खिलाड़ी दीक्षा ने पहला और उपासना ने दूसरा गोल कर टीम को जीत दिलाई। हाॅफ टाइम तक मध्य प्रदेष की टीम 2-0 से आगे थी। इससे पहले हुए सेमी फायनल मैच में मध्य प्रदेष ने कर्नाटक को 3-2 से हराया। अकादमी टीम की खिलाडि़यों ने हाॅकी प्रषिक्षक श्री परमजीत सिंह के नेतृत्व में उक्त प्रतियोगिता में भागीदारी कर खेल का शानदार प्रदर्षन किया और सफलता अर्जित की। संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन ने भी विजेता खिलाडि़यों को बधाई दी है।
गौरतलब है कि गत वर्ष मध्य प्रदेष की टीम हरियाणा से 2-1 से गोल्डन गोल में हारकर उप विजेता रही थी।