मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्देशक मिलाप झवेरी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें चार रात की पालियों में 400 से ज्यादा लाइनें बोलनी पड़ीं। उनका कहना है कि इस भरपूर डायलॉगबाजी के बाद अब वह कुछ दिन चुप रहेंगे।
मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। निर्देशक मिलाप झवेरी की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें चार रात की पालियों में 400 से ज्यादा लाइनें बोलनी पड़ीं। उनका कहना है कि इस भरपूर डायलॉगबाजी के बाद अब वह कुछ दिन चुप रहेंगे।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
मनोज ने सोमवार तड़के ट्वीट किया, “जो शख्स सुबह पांच बजे सोकर उठता है, उसके लिए तड़के 3.30 बजे पैकअप हो रहा है। यह ठीक नहीं है मेरे प्रिय मिलाप झवेरी, मेरे निर्देशक और लेखक जिन्होंने चार रात की पालियों में मुझसे 400 से ज्यादा लाइनें बुलवाईं। भरपूर डायलॉगबाजी। मजा आया और अब कुछ दिनों के लिए चुप्पी।”
फिल्म ‘अय्यारी’ के अभिनेता आगामी फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे।
मनोज फिलहाल अपनी फिल्म ‘मिसिंग’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें तब्बू भी हैं। यह शुक्रवार को रिलीज होगी।